7th Pay Commission latest news: केंद्र सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर दे सकती है. महंगाई भत्ता, एचआरए, टीए, प्रमोशन मिलने के बाद अब उनकी सैलरी में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया जा सकता है. फिटमेंट बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 8000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है. कर्मचारी लंबे समय से कर रहे मांग.
केंद्र और राज्य के कर्मचारियों की लंबे समय से मांग रही है कि उनका फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना किया जाए. अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों की इस मांग पर मोदी सरकार विचार कर सकती है. विधानसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के कारण इसमें थोड़ी देरी हो सकती है. फिर भी संभावना है कि मार्च तक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जबरदस्त फायदे का ऐलान हो सकता है. होली के तोहफे के तौर पर कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर तय किया जा सकता है.