देहरादून– उत्तराखंड में कोरोना फूटा कोरोना बम, आज अभी 72 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज आए सामने वहीं सुबह 20 कोरोना मरीज आये थे सामने यानि आज 92 मरीज आये कोरोना positive प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 244 देहरादून में आठ हरिद्वार में एक नैनीताल में 55 उधम सिंह नगर में 3 रुद्रप्रयाग में तीन पौड़ी गढ़वाल में दो सभी प्रवासी उत्तराखंडी हैं उत्तराखंड में अब कोई भी जिला कोरोना से नहीं बचा है सभी संक्रमित हो गए है। प्रवासियों की ट्रैवल हिस्ट्री अगर देखी जाए तो सभी रेड जोन से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं देहरादून पहुंचे 8 प्रवासियों में से दो दिल्ली एक राजस्थान दो मुंबई और एक गुरूग्राम से देहरादून पहुंचा है हरिद्वार पहुंचा प्रवासी सहारनपुर से पहुंचा था वही नैनीताल पहुंचे प्रवासी सभी महाराष्ट्र से ट्रेन से आए और हरिद्वार से बस से हल्द्वानी पहुंचे इसके अलावा उधम सिंह नगर से 3 जो करुणा मरीज मिले हैं उसमें दो गुजरात और एक मुंबई से पहुंचा है रुद्रप्रयाग के 3 मरीज दिल्ली से आए हैं पौड़ी गढ़वाल के 2 मरीज महाराष्ट्र आए हैं साफ है सरकार जैसे-जैसे प्रवासियों को उत्तराखंड ला रही है वैसे-वैसे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण भयावह रूप लेते हूवे ,244 हो गए प्रदेश में कोरोना मरीज
By
Posted on