उत्तराखंड में मानसून की भारी वर्षा का दौर बना हुआ है। मानसूनी आफत से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले दो दिन कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग की मानें तो आज भी देहरादून समेत छह जनपदों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हरिद्वार में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी स्थानों पर येलो अलर्ट जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, रविवार और सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व चम्पावत जनपदों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा व कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए इन जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हरिद्वार जनपद में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपदों में कही-कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है।
बता दें कि 11 अगस्त की मध्यरात्रि से तड़के तक गढ़वाल और कुमाऊं के कई क्षेत्रों में मूसलधार बारिश हुईं थी। इस दौरान टिहरी के नरेंद्रनगर में पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर, पिथौरागढ़ के धारचुला में 142 मिलीमीटर, मुनस्यारी में 102 मिलीमीटर, रुद्रप्रयाग के उखीमठ में 92.2 मलीमीटर वर्ष रिकार्ड की गई।
शनिवार को देहरादून के कुछ क्षेत्र जाखन, सहस्रधारा, एफआरआइ, बिधौली, कंडोली, मालदेवता मसूरी आदि क्षेत्रों में एक से दो दौर तेज बारिश हुई। हालांकि शहर के अन्य भागों में हल्की वर्षा हुई। रात को फिर से कुछ क्षेत्रों में वर्षा के एक से दो दौर हुए।
देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 27.9 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। टिहरी का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 31.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा।