उत्तराखंड में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर भी हो रहे हैं। दून में सुबह झमाझम वर्षा हुई और दिन में धूप खिलने से उमस ने बेहाल किया। जिससे पारे में भी इजाफा हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून और बागेश्वर में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अन्य जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है।
शनिवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बादलों का डेरा रहा और ज्यादातर क्षेत्रों में झमाझम वर्षा के दौर हुए। कहीं-कहीं दो घंटे तक रिमझिम बारिश होती रही। इसके बाद दिन में धूप खिल गई, जिससे भीषण उमस महसूस की गई।
ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, देर शाम को आसमान में फिर बादल मंडराने लगे। पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिनभर में मध्यम से तीव्र बौछारें के दौर हुए। मसूरी में भी रिमझिम वर्षा होती रही।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 33.2, 23.6
ऊधमसिंह नगर, 31.0, 25.8
मुक्तेश्वर, 21.5, 15.8
नई टिहरी, 25.0, 17.6
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। चारधाम यात्रा मार्गों पर भी तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका है।
