देहरादून –अम्ब्रेला एक्ट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों व छात्र नेताओं से पुलिस की झड़प हो गई। कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन के क्रम में आज सचिवालय कूच प्रस्तावित था। सचिवालय से पूर्व ही पुलिस ने बेराकेडिंग लगाकर सभी को रोकने का प्रयास किया था
लेकिन इस दौरान प्रदर्शन के दौरान कुछ शरारती तत्व बेराकेडिंग पर चढ़ गए व महिला कॉन्स्टेबल के साथ धक्का मुक्की होने लगी इसे देखतें हुए पुलिस फोर्स ने सभी को पीछे धकेला।