देहरादून राजधानी दून में आज जिलाधिकारी के आदेशों के बाद से नाईट कर्फ्यू लागू हो जाएगा। एसएसपी योगेंद्र रावत व एसपी सिटी सरिता डोबाल ने मातहतों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया को इस बाबत विधिवत जानकारी दी है। एसएसपी ने बताया कि नगर इलाके में पुलिस कुछ देर बाद से ही मुनादी यानी annoucmnet कराना शुरू कर देगी। दुकानदार अथवा प्रतिष्ठान मालिक रात्रि 10 बजे से पहले सारा कामकाज निपटाकर अपने घरों को निकल जाए। पुलिस आपात सेवाओ जैसे मेडिकल दूध बेकरी एम्बुलेंस पेट्रोल पंप को रियायत देगी। यात्रा करने जा रहे या कही से आ रहे लोगो को वैलिड पास अथवा टिकट दिखाना होगा।एसपी सिटी सरिता डोबाल ने कहा कि अनावश्यक रूप से लोग न घूमे पुलिस का सहयोग करे आपात स्थिति में लोग पुलिस को सम्पर्क कर सकते है।माहौल खराब करने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा।
राजधानी दून में जिलाधिकारी के नाईट कर्फ्यू के आदेशों के बाद दून पुलिस का प्लान हुआ तैयार
By
Posted on