देहरादून –राजधानी की नई एसपी सरिता डोभाल एक्शन मोड़ में है। गोपनीय सूचना पर स्वय टीम को लीड करते हुए चेकिंग पर निकली और छापेमारी की।एसपी सिटी के तेवर देख थानेदारों में भी खलबली है। 11 हुक्का बार/ रेस्टोरेंट संचालको के विरुद्ध पुलिस एक्ट में की गई कार्यवाही, 02 रेस्टोरेंट/क्लब संचालकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।एसएसपी के निर्देशों पर
जनपद के नगर क्षेत्र के संचालित अवैध हुक्का बार/लाउंज/रेस्टोरेंट आदि में पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही करते हुए उक्त स्थानों की आकस्मिक चेकिंग की गई तो कुछ स्थानों पर संचालकों द्वारा कैफे/रेस्टोरेंट की आड़ में लोगो को अवैध रूप से हुक्का पिलाये जाने पर हुक्का बार /रेस्टोरेंट/क्लब संचालकों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई तथा 02 स्थानों पर लोगो को अवैध रूप से शराब परोसे जाने पर उक्त संस्थान संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गए।साथ ही उक्त स्थानों से बरामद सामग्री को कब्जे पुलिस में लेकर सीज किया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।*
*1- थाना कोतवाली नगर* पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही – 01 हुक्का बार के विरुद्ध
*2- थाना डालनवाला* *पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही – 03 हुक्का बारों के विरुद्ध* आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत – 01
*3- थाना राजपुर*1- पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही – 03 हुक्का बार/रेस्टोरेंट के विरुद्ध* आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत – 01
*4- थाना वसंत विहार*पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही – 03 हुक्का बारों के विरुद्ध
*5- थाना क्लेमेंट टाउन*
पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही – 01 हुक्का बार के विरुद्ध
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि ड्रग्स व नशे के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम हो रहा है।एसएसपी महोदय के निर्देशों के क्रम में रेड की गई है।