(Whatsapp) द्वारा नई डाटा प्राइवेसी पॉलिसी के बाद दुनिया भर में जहां व्हाट्सएप को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सिग्नल (Signal) जैसे मैसेजिंग एप लोग अब दनादन डाउनलोड करने लगे हैं दरअसल व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों का डाटा फेसबुक की दूसरी कंपनियों के साथ साझा करने की तैयारियों के पॉलिसी विवाद के बाद यह सब हो रहा है व्हाट्सएप की सेवाएं जारी रखने के लिए 8 फरवरी तक पॉलिसी स्वीकार करें नहीं तो ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, यानी बिना व्हाट्सएप की नई नीति के स्वीकार किए बिना उसका इस्तेमाल संभव नहीं होगा, ऐसे में लोग व्हाट्सएप से दूसरे ऐप की ओर रुख अपनाने लगे हैं।
व्हाट्सएप के साथ हो रहे इस विवाद के बाद लोगों ने तेजी के साथ सिग्नल ऐप (Signal) डाउनलोड किया है लगभग एक करोड़ लोग अब तक इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं इसकी खास बात यह है कि इसमें व्हाट्सएप की तरह ग्रुप बनाकर कोई भी किसी को नहीं जोड़ सकता इसके लिए बकायदा इनवाइट भेजना पड़ता है, जिसे स्वीकार करने के बाद ही व्यक्ति उसका हिस्सा बन पाता है। इसके अलावा सिगनल ऐप की सबसे खास बात इस प्लेटफार्म पर डाटा चोरी करने का खतरा नहीं है, यह एप यूजर्स से निजी जानकारी नहीं मांगता, इसके अलावा यह चैट बैकअप क्लाउड स्टोर पर नहीं भेजता सारा डाटा आपके फोन पर ही सेव रहेगा, और इस ऐप का एक खास फीचर यह भी है कि यहां पुराने मैसेजेस खुद ब खुद गायब हो जाते हैं, और ऐसे फीचर भी हैं जिसमें चैट का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता।