उत्तराखंड सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद सल्ट विधानसभा सीट के 17 अप्रैल को हुए उपचुनाव के लिए रविवार सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके बाद दोपहर तक नतीजे आने का संभावना जताई जा रही है। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही होने का अनुमान है। उत्तराखंड में हाल ही में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद यह पहला चुनाव है। इसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों की ही साख दांव पर लगी हुई है। यह सीट भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर भाजपा ने उनके ही बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया है और चुनाव प्रचार के दौरान हर मंच से सुरेंद्र जीना के नाम पर ही वोट मांगे गए। नए मुख्यमंत्री तीरथ रावत के नेतृत्व में अगर भाजपा यह सीट जीतती है तो जनता की ओर से नेतृत्व परिवर्तन पर मुहर भी लग जाएगी। इधर, कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने इस चुनाव में स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा उछाला और खुद को सल्ट की चेली के तौर पर प्रचारित किया था। गंगा पंचोली के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम हरीश रावत की भी साख सल्ट के नतीजों के साथ जुड़ी हुई है।गंगा पंचोली को टिकट दिलवाने में हरीश रावत की बड़ी भूमिका रही है। अस्पताल में भर्ती होने की वजह से वह देर से चुनाव प्रचार में जुटे। ऐसे में हरीश रावत ने अस्पताल से ही सोशल मीडिया के जरिये गंगा के लिए वोट मांगे थे। इस अपील का जनता पर कितना असर पड़ा यह रविवार को साफ हो जाएगा।
सल्ट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज, सल्ट का आज हो जाएगा फैसला कौन जीतेगा कौन हारेगा
By
Posted on