उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. प्रदेश में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आगामी मई महीने तक हो सकती है. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि कोविड 19 की वजह से इस बार उत्तराखंड बोर्ड की परिक्षाएं देर से आयोजित होंगी. सचिव विद्यालय शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड की परिक्षाएं आगामी मई महीने में आयोजित करने की घोषणा की है वहीं उत्तराखंड बोर्ड परिक्षाओं का समय भी इसी के आसपास रहेगा।वहीं विभागीय सूत्रों के अनुसार के उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का पूरा कार्यक्रम 28 जनवरी को घोषित हो सकता है. सूत्रों की माने तो 28 जनवरी को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक आयोजित की गई है जिसमें परीक्षा का कैलेंडर तय करने पर चर्चा होगी. शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 28 जनवरी को होने वाली बैठक में बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक, एवं लिखित परीक्षा के साथ ही परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने पर चर्चा की जाएगी. बैठक के बाद कैलेंडर तय किया जाएगा और जो भी कार्यक्रम बोर्ड परीक्षा को लेकर तय होगा वह शासन स्तर पर भेजा जाएगा. जिसके बाद शासन की अनुमति मिलते ही परीक्षा कार्यक्रम जारी किए जाएँगे।
बड़ी खबर :- शिक्षा सचिव ने दिए संकेत मई में हो सकती हैं उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा ,
By
Posted on