देहरादून –राजधानी के प्रेमनगर थाना इलाके में देर रात बर्थ डे पार्टी में विवाद के बाद फायरिंग हो गयी।सूचना को बेहद गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रेमनगर इंचार्ज धर्मेंद्र रौतेला ने फोर्स समेत मौके पर पहुंचने के साथ ही कॉम्बिंग कर दोनो आरोपियो को असलहे समेत अर्रेट कर लिया। फायरिंग की वजह एक युवती रही ।थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि आरोपी रोहन जो कि एलएलबी का छात्र है कि परिचित युवती का कल जन्मदिन था वो अपने दोस्तों के साथ थीं।पार्टी में रोहन भी मौजूद पीने खाने के बाद विवाद हो गया रोहनने दोस्त विजन्यत को बुला लिया विजयंत का दून में ईट भट्टे का कारोबार है।रोहन ने देशी असलहे से फायर किया और फरार हो गया था।इस सूचना के बाद सीओ प्रेमनगर भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने देर रात दोनो को अरेस्ट कर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपियो को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
देहरादून:-राजधानी के प्रेमनगर में चली गोली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
By
Posted on