जल संस्थान और जल निगम में जल्द 350 जेई और एई के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस संबंध में शासन की ओर से नई भर्ती प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक, जल निगम में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत जेई के 222 पद और एई के 23 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके अलावा जल संस्थान में एई के 25 और जेई के 75 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
फिलहाल इंजीनियर की कमी के चलते राज्य में जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाओं की रफ्तार काफी धीमी है। निर्धारित लक्ष्य के तहत राज्य सरकार को दिसंबर 2021 तक जल जीवन मिशन के तहत 3 लाख 58 घरों तक पेयजल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य है। इंजीनियर के रिक्त चल रहे पदों को भरे जाने से जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के तहत राज्य में चल रहे कामों को रफ्तार मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी पेयजल योजना ‘जल जीवन मिशन’ के तहत साल 2024 तक प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के हर घर तक शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिए नल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत 1 रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।