काफल चैप्टर गढवाल की संयोजक व एगंजिग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने बताया लॉकडाउन व स्टे होम में व्यस्त रखने के लिये “एन्जॉय योर लॉकडाउन” ऑनलाईन ब्यूटी कान्टेस्ट का आयोजन 26 अप्रैल से 05 मई 2020 तक किया जा रहा है कान्टेस्ट का परिणाम की घोषणा ऑनलाईन 15 मई 2020 को की जायेगी। जिसमें महिलाओं व युवतियों को साड़ी, सूट व उत्तराखण्ड़ी परिधान में अपने-अपने फोटो वाटसअप व ईमेल के माध्यम से भेजनी है और सर्वोत्तम साड़ी, सूट व उत्तराखण्ड़ी परिधान में स्थान पाने वाली महिलाओं अथवा युवतियों को पुरुस्कृत किया जायेगा। उन्होने बताया कि साड़ी, सूट व उत्तराखण्ड़ी परिधान को तीन श्रेणीयां रखी गई है प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरुस्कार रखे गये है सर्वोत्तम स्थान पाने वाली प्रतिभागियों का चयन भी तीन सदस्यों की जूरी 15 मई 2020 को ऑनलाईन करेगी। उन्होने कहा कि फेसबुक, वाटसअप व ईमेल के माध्यम से प्रतिभागियों का पंजीकरण व चयन किया जायेगा, लॉकड़ाउन को सफल बनाने के साथ-साथ रचंनात्मक व सकरात्मक यह प्रयास एक अनूठ़ा प्रयोग किया गया है निश्चित रुप से इससे लोगों को घरों में व्यस्त व मनोरंजक रखने में यह कारगार सिद्ध होगा। वहीं उन्होने कोविड़-19 में विरुद्ध लगे हुए सभी प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियो, ड़ाक्टरर्स, मीडिया कर्मीयों, नर्सो व सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगो का भी कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में उनके महान योगदान के लिये आभार प्रकट किया है।
आनलाईन सौदर्य प्रतियोगिता- लॉकडाउन में एक अनूठा प्रयोग “एन्जॉय योर लौकडाउन”
By
Posted on