वार्ड नंबर 9 आर्य नगर में कौशल प्रसाद स्कूल के निकट लोगों ने पानी की समस्या से क्षेत्रीय पार्षद योगेश योगी को अवगत कराया था। और नए हैंड पंप लगाने की मांग लोगों द्वारा की गई थी। जिसमें पार्षद योगेश द्वारा माननीय विधायक गणेश जोशी जी एवं उत्तराखंड पेयजल निगम से संपर्क किया और जनता की समस्याओं को देखते हुए नया हैंडपंप लगाने की मांग की गई । आज दिनांक-8/7/2020 को नए हैंडपंप निर्माण के कार्य का प्रारंभ हो गया है। क्षेत्रीय पार्षद योगेश ने कहा कि वह जनता की हर समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं नए हैंड पंप के निर्माण का शुभारंभ माननीय विधायक श्री गणेश जोशी जी ,मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल जी, क्षेत्रीय पार्षद योगेश योगी ,डॉक्टर ओ.पी. कुलश्रेष्ठ ,संदीप पटवाल, द्वारा किया गया। इस मौके पर पार्षद संजय नौटियाल, कमल थापा पायल वर्मा जेईई ,अर्जुन सिंह ,भजन आर्य ,सतपाल राजीव,उमा ,माला देवी , ममता कश्यप,राजू देवी, राम प्रसाद एवं आसपास के लोग मौजूद रहे।
वार्ड नंबर 9 में पार्षद योगेश के प्रयास से नए हेंडपम्प का काम हो गया शुरू
By
Posted on