नई दिल्ली। आखिरकार 1 दिन देर से ही सही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो गई जहां देश के नाम संदेश देने के बाद प्रधानमंत्री से मिलने वाले पहले सीएम थे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आपको बता दें सीएम ने तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कार्यों में केंद्र से मिली मदद पर आभार जताया मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश की 13 जिलों में कोविड के बाबत की गयी तैयारियों व वैक्सीनेशन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड की तीसरी लहर से मिटने के लिए किए गए इंतजाम के मुद्दे पर भी पीएम मोदी ने विस्तार से जानकारी ली। मुलाकात सांय 5.30 बजे हुई।आधा घण्टे की मुलाकात में सीएम ने बद्रीनाथ व केदारनाथ प्रोजेक्ट में हो रहे कार्यों की जानकारी दी। स्थिति सामान्य होने पर सीएम ने प्रधानमंत्री को बद्री केदार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लोकार्पण के लिए उत्तराखण्ड आने का न्योता भी दिया। वही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा देश के हर एक नागरिक को निशुल्क वैक्सीन देने की घोषणा का भी खुले दिल से स्वागत किया उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक की रक्षा करने वाला यह फैसला मोदी ही कर सकते थे।सीएम तीरथ रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने मुफ्त वैक्सीन व अनाज देने की घोषणा पर भी पीएम का आभार जताया।सीएम ने कहा कि चारधाम आल वेदर रोड व ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति से भी अवगत कराया। मानसून व आपदा में सड़कें बन्द होने की स्थिति में सीएम ने पीएम मोदी से ग्रामीण इलाकों में समय पर वैक्सीन पहुंचाने के लिए अतिरिक्त कोटे की मांग की।
बिग ब्रेकिंग:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम तीरथ की मुलाकात हुई , जानिए क्या बात हुई
By
Posted on