उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के ऐजेंडे ने दिलाई प्रचंड विजय: महाराज

https://youtu.be/Wg1U_CD-D8Q

 

देहरादून। बिहार विधानसभा चुनाव सहित देश के अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय पर उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा सहित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
सतपाल महाराज ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जो प्रचंड विजय हासिल की है उससे एक बार पुनः सिद्ध हो गया कि पूरा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे पर चलना चाहता है। श्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोविड-19 की वजह से जिन असाधारण हालत में बिहार विधानसभा चुनाव हुए और भारतीय जनता पार्टी जिस मजबूती के साथ उभर कर सामने आई वह इस बात का प्रमाण है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी है। बिहार विधानसभा चुनाव सहित 11 राज्यों की 52 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जो विजय हासिल हुई है वह विपक्ष के मुंह पर भी करारा तमाचा है। चुनाव के परिणामों से स्पष्ट है कि देश की जनता यह भली-भांति जानती है कि देश में विकास और बुनियादी ढ़ाचें में यदि कोई सुधार कर सकता है तो वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और देश के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए ही बिहार सहित देश की जनता ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण, जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति और तीन तलाक का ऐतिहासिक फैसला जैसे तमाम कारण रहे हैं जिसके चलते देश की जनता के बीच यह संदेश गया है कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।  महाराज ने कहा कि इसमें दो राय नहीं कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। जनता का स्नेह और प्यार भारतीय जनता पार्टी को लगातार मिल रहा है। निश्चित रूप से यह इस बात संदेश भी है कि भारत फिर से विश्व गुरु की अवधारणा को साकार करेगा।

 

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top