देहरादून– राजधानी दून में जारी कोविड कर्फ़्यू में लापरवाही आखिरकार लोगो पर भारी पड़ती दिख रही है। शनिवार रविवार को हुए जबरस्त वाहनो के चालान को भुगतने व वाहनो को रिलीज़ कराने के ट्रेफिक ऑफिस में सुबह से ही कतार दिखी है।लोग परेशान भी दिखे वही लोगों की लगी भारी भीड़ में स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन दिखा है।लोग कहते है कि चालान जबरदस्ती किये जा रहे है।लंबी कतारों से आप भी अंदाज़ा लगा सकते है कि लोगो को डबल मुसीबत भुगतनी पड़ रही है।वही ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार कहते है कि सुबह दफ्तर 10 बजे खुलने का समय है लिहाज़ा सुबह 10 बजे ही काम शुरू होता है।
राजधानी दून में जारी कोविड कर्फ़्यू में लापरवाही लोगो पर भारी, चालान भुगतने के लिए ट्रैफिक ऑफिस में सुबह से भीड़
By
Posted on