देहरादून । उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना इस्तीफा राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को दे दिया है। पिछले 3 दिनों से उत्तराखंड में मचे सियासी घमासान के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना इस्तीफा दे दिया है। हरबंश कपूर , धन सिंह रावत मुन्ना सिंह चौहान , भी साथ पहुँचे थे इस्तीफा देने , आपको बता दें कि 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा था। लेकिन 4 साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा दिए जाने के पीछे क्या वजह है यह स्थिति साफ नहीं हो पा रही है लेकिन बीजेपी विधायकों की नाराजगी इसके पीछे असली वजह मानी जा रही है। कई कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री का तालमेल ना होना भी दूसरी वजह मानी जा रही है। क्योंकि पिछले 4 सालों में कई बार ऐसी नौबत देखने को मिली जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके कैबिनेट मंत्री और विधायक नाराज दिखे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने दिया इस्तीफा , राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौपा इस्तीफा
By
Posted on