भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और सड़क को ब्लॉक करने की कोशिश की. बता दें कि जेपी नड्डा अपने पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन डायमंड हार्बर जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी पर टीएमसी (TMC) कार्यकर्ताओं ने पथराव किया.
प्रदर्शनकारियों ने 24 परगना जिले में डायमंड हार्बर के पास जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर पथराव किया. इस दौरान काफिले में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की गाड़ी का शीशा भी टूट गया. बीजेपी बंगाल ने वीडियो शेयर करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया.