देहरादून: कद्दावर मंत्री हरक सिंह रावत त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला पलटाने जा रहे हैं।चर्चित सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम रहते श्रम मंत्री हरक सिंह रावत को कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। साथ ही उनके कार्यकाल में नियुक्त कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया गया था।
लेकिन, अब हरक सिंह रावत रावत ने कहा है कि सभी कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से वापसी की जाएगी।
इसके आदेश भी जारी हो चुके हैं। त्रिवेंद्र सरकार ने में कर्मचारियों को नोकरी से निकालने के साथ ही कोटद्वार कार्यालय भी बंद कर दिया गया था। हरक के कार्यकाल में लिए गए फैसलों की जांच भी कराई जा रही थी । लेकिन, तीरथ सिंह रावत के सीएम बनने के बाद अब एक के बाद एक त्रिवेंद्र के कार्यकाल में लिए गए फैसलों को पलटने का काम किया जा रहा है। आपको बताते चले की इस प्रकरण में पहले भी हरक ने बयान दिया था कि वो कोई अभिमन्यु नही जो मारे जाए।
त्रिवेंद्र सरकार का ये बड़ा फैसला पलटने जा रहे है हरक सिंह रावत
By
Posted on