उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग:- दशहरा पर्व में देहरादून परेड ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के चलते रूट डायवर्ट, ये रहेगा रूट प्लान

दशहरा पर्व के परेड ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के चलते कई रूट डायवर्ट किए जाएंगे। डायवर्जन व्यवस्था शनिवार को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम को कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगी। इस दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। यानी किसी प्रकार की रेहड़ी पटरी व वाहनों के लिए यह मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। कई पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने बैरियर व्यवस्था से रूट को डायवर्ट करने की योजना भी बनाई है।

 

 

शोभायात्रा श्रीकालिका मंदिर से दोपहर दो बजे शुरू होगी। इसका रूट मोती बाजार, पलटन बाजार, राजपुर रोड एस्लेहॉल होते हुए कनक चौक से परेड ग्राउंड पहुंचेगी

 

 

रूट नंबर 03-परेड ग्राउंड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे व इनके तहसील चौक तक आने का रुट पहले की तरह ही रहेगा।

रूट नंबर 05- इस रूट पर चलने वाले विक्रम व मैजिक परेड ग्राउंड में कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेटसे वापस घुमा दिया जाएंगे।
रूट नंबर 08-कार्यक्रम के चलते ये विक्रम व मैजिक रेलवे गेट से ही वापस घुमा दिए जाएंगे।
रूट नंबर 02- ये विक्रम और मैजिक पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे। इस रोड पर संचालित सभी विक्रम को परेड ग्राउंड कार्यक्रम की समाप्ति तक सह्रसधारा क्रॉसिंग से वापस मोड़ दिया जाएगा।

 

 

परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा इस अवसर पर राजपुर रोड ओरिएंट चौक स्थित पैट्रोल पंप के पास से संचालित की जा सकेंगी। किसी भी स्थिति में ये बसें कनक चौक की तरफ नहीं आएंगी।

क्लेमेंटटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली यह सेवा पंत रोड लैंसडाउन की तरफ न जाकर दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जाएंगी व वापसी का रूट भी यही रहेगा।

रायपुर रोड मालदेवता सहस्रधारा रोड बस सेवा चूना भट्टा से संचालित की जाएंगी। सर्वे चौक पर सवारी उतारकर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेंगी।

 

 

बुद्धा चौक, दर्शनाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक , रोजगार तिराहा, कांवेंट रोड, ओरिएंट चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, होटल पैसेफिक तिराहा, मनोज क्लीनिक।

 

सामान्य पार्किंग-रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज
वीआईपी पार्किंग-परेड ग्राउंड के पीछे, दून क्लब।

सचिवालय, लॉर्ड वैंकटेश्वर, एसजीआरआर स्कूल (मंगला देवी के सामने)-राजपुर रोड की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए।
जनपथ मार्केट बिंदाल पार्किंग-बल्लूपुर, किशननगर की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए।
महिला पॉलिटेक्निक सर्वे चौक-रायपुर, सहस्रधारा क्रॉसिंग की ओर से परेड ग्राउंड में कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए।
कचहरी पार्किंग, हिमालयन आर्म्स से दून चौक के बीच-सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए।

 

 

परेड ग्राउंड में दशहरा मेले के दौरान आने वाले वाहन चालकों व स्वामी अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें और दुपहिया वाहनों का प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top