दून स्कूल में 52 पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, कंटेनमेंट जोन का विस्तार
द दून स्कूल में संक्रमण का आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले यहां 13 छात्र व शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लिहाजा, जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए स्कूल के हॉस्टल के एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन बना दिया था। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर स्कूल का निरंतर सर्विलांस कर छात्रों व शिक्षकों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में निरंतर सैंपल भी लिए जा रहे थे।उप जिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल ने बताया कि स्कूल में कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर सामने आने के बाद अब यहां संक्रमितों का आंकड़ा 52 पहुंच गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट में की गई संस्तुति के क्रम में हॉस्टल के अतिरिक्त भाग को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। अगले 14 दिन कंटेनमेंट जोन में निगरानी बढ़ाई जाएगी।
देहरादून में अभी तक 30 कंटेनमेंट जोन बनाए गए कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा
By
Posted on