देश

बचकर रहें , चीनी साइबर आर्मी भारत पर साइबर हमला कर सकती है , गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की

भारत और चाइना के बीच इन दिनों जिस तरह के रिश्ते हैं उसके बाद से चाहे सीमा हो या फिर बाजार हर क्षेत्र में इन दिनों खूब टेंशन दिखाई दे रही है भारत में बायकॉट चाइना प्रोडक्ट के नारे लग रहे हैं वहीं दूसरी तरफ चाइना भी भारत के खिलाफ झूठ परोसने से बाज नहीं आ रहा है ऐसे में अब बड़ा खतरा चाइना से साइबर वॉर का नजर आ रहा है जहां डीजे सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सएज की तरफ से एक अलर्ट जारी किया गया है जिसे एडवाइजरी के रूप में भी माना जा सकता है जिसके तहत साफ तौर पर सभी को अलर्ट किया गया है कि कुछ फेक आईडी द्वारा चाइनीस आर्मी साइबर अटैक कर सकती है उनके द्वारा फ्री कोविड-19 टेस्ट नाम से कुछ मेल भी की जा सकती है बताया गया है कि चाइनीस साइबर वॉरियर भारत के कई इलाकों में बेहद गंभीर साइबर अटैक कर सकते हैं उनकी आईडी ncov2019@gov.in के नाम से अटैक कर सकते हैं ईमेल एसएमएस और सोशल मीडिया में मैसेज आएंगे जिसमें आपसे पर्सनल या फाइनेंसियल इंफॉर्मेशन मांगी जाएगी गृह मंत्रालय की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी एजेंसी विभाग और ट्रेड एसोसिएशन के माध्यम से भारत से बाहर सरकारी मदद की बातें की जा सकती हैं माना जा रहा है कि लगभग 2 मिलियन व्यक्तिगत ईमेल को अटैक किया जा सकता है वहीं गृह मंत्रालय की तरफ से साफ कहा गया है कि इस तरीके की मेल्स को ना खोलें नहीं ऐसे s.m.s. खोलें वही अटैचमेंट को भी खोलने से पहले जरूर सोचें कहीं भी अपनी पर्सनल व फाइनेंसियल डिटेल ना भेजें जिनको आप जानते ना हो वहीं यह भी साफ तौर पर कहा गया है कि ऐसी ईमेल लिंक बिना खोलें जिसमें कोविड-19 टेस्टिंग एड विनिंग प्राइज रिवॉर्ड , कैशबैक ऑफर ईमेल आ सकते हैं वही ऐसे यूआरएल को भी चेक करें उनकी क्या इंटीग्रिटी है इसको भी चेक करें वही सेफ ब्राउजिंग टूल उपयोग करने की सलाह दी गई है वही साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि अगर इस तरीके के कोई भी अटैक सामने आए तो उसको incident@certin.org.in पर रिपोर्ट करें आपकी सजगता ही इस तरह के हमले से आपको और देश को बचा सकती हैं।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top