देहरादून –राजधानी देहरादून में सरकार के कोविड कर्फ्यू के आदेशों का कोई असर नही दिखा।अकेले घण्टाघर को छोड़ दे तो कही कोई सख्ती नही दिखा। जनता ने भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना जरूरी नही समझा।राजधानी में सरकार के आदेशों की स्थिति के बाद प्रदेश में इसके अनुपालन का सहज ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
राजधानी में कोविड कर्फ्यू के दिन आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा गली मोहल्लो में दुकाने खुली रही।लोग भी खरीददारी करते निश्चिंत होकर वाहनो से घूमते दिखे। चौकी इंचार्ज धारा शिशुपाल राणा फोर्स समेत हलांकि घण्टाघर पर सख्त दिखे और लोगो के चालान भी काटे गए।