देहरादून । कोरोना ने उत्तराखंड के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। प्रदेश में कोरोना के 830 नए मामले आए हैं। चार अक्टूबर के बाद, एक दिन में आए ये सर्वाधिक मामले हैं। स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि गुरुवार को राज्य का पॉजिटिविटी रेट 7.49 फीसद रहा। जिसने सिस्टम की भी बेचैनी बढ़ा दी है। सबसे बुरे हालात देहरादून जिले के हैं। कुल मामलों में एक तिहाई दून से हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से कुल 11079 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। जिनमें 10249 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दून में सबसे ज्यादा 273 लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल जिले में भी कोरोना का प्रसार तेज होने लगा है। यहां 105 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं, हरिद्वार में 63, पिथौरागढ़ में 61, रुद्रप्रयाग में 55, अल्मोड़ा में 53, चमोली में 51, टिहरी गढ़वाल में 44 और ऊधमसिंहनगर व पौड़ी गढ़वाल में 37-37 मामले आए हैं। इसके अलावा बागेश्वर में 24, चंपावत में 17 व उत्तरकाशी में भी दस लोग संक्रमित हुए हैं। बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 80486 मामले आए हैं। सुकून इस बात का है कि इनमें 72479 स्वस्थ हो गए हैं। हाल में 5742 एक्टिव केस हैं, जबकि 933 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।