Delhi news

Corona Update:- देश की राजधानी दिल्ली में चौथी लहर की आहट, अब दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का नया वेरिएंट

कोरोना महामारी की चौथी लहर की आशंका के बीच हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट को लेकर चेताया है. उनका कहना है कि राजधानी दिल्ली सहित दूसरे शहरों में कोरोना के मामलों में फिर से आ रही तेजी के पीछे ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट हो सकते हैं. बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस का खौफ फिर से बढ़ गया है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की बात कही है.

 

 

 

 

 

 

 

20 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 1,009 नए केस दर्ज किए गए, जो 10 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं. राजधानी का Positivity Rate भी 5.71% पहुंच गया है. इस बीच, दिल्ली स्थित ILBS अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एसके सरीन ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर बड़ी बात कही है.

 

 

 

 

 

 

 

 

डॉ. सरीन के अनुसार, संभव है कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट बन रहे हों, जिनकी वजह से COVID के मामले बढ़ने लगे हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘आईएलबीएस में कई नमूनों का परीक्षण किया गया है और मुझे ऐसा लगता है कि ओमिक्रॉन के कुल 8 नए प्रकार हो सकते हैं. जिनमें से एक प्रमुख है, जिसकी वजह से संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं’. गौरतलब है कि ओमिक्रॉन पिछले साल नवंबर में सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मिला था. इसके बाद कोरोना के मामलों में एकदम से तेजी दर्ज की गई थी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

डॉ. एसके सरीन ने कहा कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही वायरस के खतरे को और बढ़ा देती है. डॉक्टर सरीन ने कहा कि लोगों को ज्यादा सावधान रहना चाहिए और मास्क के इस्तेमाल की आदत फिर से डालनी चाहिए.

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top