उत्तराखंड

Chardham Yatra 2023: इस बार की चार धाम यात्रा तोड़ेगी रिकॉर्ड, अभी तक इतने लाख से ज्यादा यात्री कर चुके पंजीकरण

चारधाम यात्रा में बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। यात्रा के लिए अब तक हुए पंजीकरण के आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। चारों धामों व हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए 12.47 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें 4.43 लाख से अधिक सिर्फ केदारनाथ धाम के हैं।

इस बार 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। पर्यटन विभाग ने 21 फरवरी से पंजीकरण शुरू किया है। यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिले के स्थानीय लोगों को पंजीकरण में छूट दी गई है।

 

पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि वर्तमान में वेबसाइट, मोबाइल एप, व्हाट्सअप के माध्यम से आनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। अब तक कुल पंजीकरण की आंकड़ा 12.47 लाख से अधिक पहुंच गया है।
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की स्थिति
धाम यात्रियों का पंजीकरण
केदारनाथ 443958
बदरीनाथ 369217
गंगोत्री 219527
यमुनोत्री 193415
हेमकुंड साहिब 1605
स्वर्गारोहिणी व ध्यान गुफा जून तक फुल
केदारनाथ यात्रा के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम को केदारनाथ में विश्राम गृह और ध्यान गुफा के लिए आगामी जून तक की बुकिंग मिल चुकी हैं। बुकिंग के लिए आए दिन सैकड़ों कॉल आ रहे हैं। यात्रा शुरू होने से एक सप्ताह पूर्व निगम की टीम धाम रवाना हो जाएगी। इस बार भीमबली और लिनचोली में भी यात्री संख्या अधिक संभावना को देखते हुए यहां भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

 

बीते तीन वर्षों में ध्यान गुफा ने गढ़वाल मंडल विकास निगम की आमदनी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। इस वर्ष भी जून तक ध्यान गुफा की 70 फीसदी बुकिंग मिल चुकी है। जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन खत्री ने बताया कि बीते वर्ष की तरह इस बार भी ध्यान गुफा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top