कहते है दैवीय स्थलों पर चमत्कार होते हैं जी हाँ ऐसा ही चमत्कार हरिद्वार महाकुम्भ में भी देखने को मिला है जी हाँ अर्धकुंभ में बिछड़ी एक बुजुर्ग महिला आज अपनो से महाकुंभ में मिल गई। जी हां ये सुखद संयोग आज ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर देखने को मिला। उत्तरप्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर की रहने वाली कृष्ना देवी वर्ष 2016 में अर्धकुंभ स्नान के लिए हरिद्वार निकली थी, कई दिनों के इंतजार के बाद भी जब वह वापस नही लौटी तो घरवालों ने हरिद्वार, अयोध्या, प्रयागराज में रहने वाले रिश्तेदारों से महिला के बारे में पता क़िया।
सफलता नही मिलने के बाद समाचार पत्रों में गुमशुदगी का प्रचार प्रसार भी कराया गया। कई वर्ष तक तलाश करने के बाद घर वाले मायूस होकर शांत हो गए।इस बीच ऋषिकेश पुलिस ने महिला से बातकर किसी तरह उनके घर का पता हासिल किया। फोन पर सम्पर्क कर पुलिस द्वारा सत्यता जानी गई। मां के जीवित होने की सूचना मिलते ही पुत्र दिनेश्वर पाठक ऋषिकेश पहुंचें जहां पुलिस ने बुजुर्ग महिला को परिवार को सौंप दिया।ऐसे ही 400 और खोए लोगोंं को मिला चुकी है उत्तराखंड पुलिस