खास खबर

CBSC Result 10th 12th: 12वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं, 85.39 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा, 10वीं के नतीजे भी घोषित

सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार सुबह 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं। देहरादून जिले का परीक्षा परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून जिला 15 वें स्थान पर रहा है। दोपहर तक 10वीं का भी रिजल्ट आ सकता है।

डिजिलॉकर पर कैसे देखें सीबीएसई परिणाम?
सीबीएसई 12वीं परिणाम देखने के लिए digilocker.gov.in पर जाएं।होम पेज पर लॉग इन पर क्लिक करें।
यूजर नेम के रूप में अपने सीबीएसई रोल नंबर और पासवर्ड के रूप में पिन का उपयोग करके लॉगिन करें।

आपकी 12वीं कक्षा की मार्कशीट स्क्रीन पर उपलब्ध होगी।

सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम के लिए डिजिटल अंक पत्र डाउनलोड करें।

उमंग एप की मदद से चेक करें परिणाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं के टर्म 1 बोर्ड परीक्षा का परिणाम को उमंग एप (UMANG App) पर भी जारी किया जाएगा। सीबीएसई के अधिकारी ने बताया कि 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। 92.71 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है।

बोर्ड ने ऐसे निकाला है रिजल्ट
देहरादून जिले का परीक्षा परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। बोर्ड ने टर्म-1 के अंकों को 30 फीसदी ओर टर्म-2 के अंकों को 70 फीसदी वेटेज दी है। दोनों को मिलाकर रिजल्ट निकाला गया है। 1.34 लाख छात्रों के 90 फीसदी से अधिक अंक आए हैं। वहीं 33 हजार छात्रों के 95 फीसदी से अधिक अंक आए हैं।

ऋषिकेश के अभिनव उनियाल को मिले 99.60 प्रतिशत अंक
सीबीएसई 12वीं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं। देहरादून जिले का परीक्षा परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून जिला 15 वें स्थान पर रहा है। इसके अलावा अभी तक सामने आए परिणामों में ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अभिनव डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। अभिनव को 500 में 498 अंक प्राप्त मिले हैं।

CBSE Result 2022: क्या रहा पास प्रतिशत?
सीबीएसई की ओर से जारी किए गए कक्षा 12वीं के परिणाम में कुल 92.71 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। हालांकि, प्रदर्शन की बात करें तो इसमें लड़कियों ने बाजी मार ली है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में 94.54 प्रतिशत लड़कियों और 91.25 प्रतिशत लड़कों ने सफलता प्राप्त की है।

इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे नतीजे
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in

results.gov.in

parikshasangam.cbse.gov.in

digilocker.gov.in

CBSE Board 10th 12th Result Live : देहरादून का 12वीं परीक्षा परिणाम रहा 85.39 प्रतिशत, अभिनव को 99.60 फीसदी अंक
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कक्षा 12 वीं के लिए सीबीएसई परिणाम 2022 जारी किया है। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2022 अब results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की मार्कशीट डिजिलॉकर पर उपलब्ध है।

 

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top