देश कोरना संकट के चलते लॉक डाउन के कारण के अलग-अलग राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापिस लागे की कवायत शुरू हो गयी है.. राज्य सरकार ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 24 मार्च से देशभर में लॉक डाउन का ऐलान कर दिया.. इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक अपने घरों को नहीं जा पा रहे थे. मामला केंद्र तक पहुंचा तो गृह मंत्रालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है. मंत्रालय ने 6 प्वाइंट्स की गाइडलाइन राज्यों को भेजी है. इसमें बताया गया है कि कैसे सरकारें इन फंसे हुए लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर सकती हैं. जिसके बाद उत्तराखंड भी फ़ौरन हरकत में आया और काम शुरू हो गया है। इधर मुख्य सचिव और हाईपावर कमेटी के सदस्यों को मुख्यमंत्री ने जैसे निर्देश दिए उसके बाद से एक्शन शुरू हो गया.. उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के बाद राज्य सरकार लॉक डाउन में फंसे हुए लोगों को लाने और ले जाने की व्यवस्था में जुट गई है.. उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस, परिवहन हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ बैठकें शुरू हो गई है। बैठक के बाद उत्तराखंड में युद्ध स्तर पर काम शुरू हो गया है.. जिसके बाद राज्य सरकार ने फंसे हुए लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है.. मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हने सिर्फ सदन मार्ग से लाया जायेगा जिसके लिए बाकी राज्यों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है । वहीं देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है राज्य के अन्य जनपदों के जिन लोगों को क्वारेंटीन किया गया था उनको क्वारेंटीन अवधि पूर्ण होने पर उनको सम्बन्धित जनपदों में भेज दिया गया है। गृह मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जो लोग (विद्यार्थी, श्रमिक, मजदूर आदि ) अन्य राज्यों से हैं तथा अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं, राज्य सरकारें आपसी समन्वय बनाते हुए सम्बन्धित को उनके गृह राज्यों में भेज सकते है। इसके लिए राज्य सरकार से दिशा निर्देश प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उत्तराखण्ड सरकार ने लाॅक डाउन अवधि में दूसरे राज्यों में फसें लोगों को वापस लाने के लिए पंजीकरण लिंक https://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php जारी किया है इसकी सहायता से राज्य में आने वाले व्यक्ति अपना विवरण देकर पंजीकरण करा सकते हैं।
उत्तराखंड के प्रवासी लोग अब आएंगे उत्तराखंड, सरकार ने जारी किये नंबर और लिंक इनपर बताए अपनी लोकेशन
By
Posted on