Central govt news

Big News:- रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारतीयों को निकालने पर हुई चर्चा

रूस-यूक्रेन के शहरों में रूस की लगातार हो रही बमबारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है. पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने को लेकर राष्ट्रपति पुतिन से बात की. ये बातचीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि यूक्रेन के बड़े शहरों पर रूस का हमला तेज हो चुका है और नुकसान काफी ज्यादा हो रहा है. कई लोगों की इन हमलों में मौत हो रही है.

 

 

 

 

 

 

आप को बता दें कि यूक्रेन में बिगड़ते हालात के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, रूस की तरफ से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जल्द से जल्द खारकीव शहर को खाली करने को कहा गया है. इसीलिए भारतीय छात्रों को बॉर्डर की तरफ मूव करने के लिए कहा जा रहा है. छात्र किसी भी तरह यूक्रेन की सीमा वाले इलाकों तक पहुंचें. खारकीव शहर को हर हाल में छोड़ने को कहा गया है.

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top