खास खबर

BIG NEWS:- रणजी ट्रॉफी 2022-23 में इस राज्य का खेल मंत्री ही बन गया अपनी रणजी टीम का कप्तान

रणजी ट्रॉफी 2022-23 की शुरुआत 13 दिसंबर से होने जा रही है. भारत के सबसे बड़े इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए सभी राज्यों की टीमों ने अपने स्क्वॉड्स का ऐलान कर दिया है. इन सब के बीच बंगाल की टीम काफी सुर्खियां बटौर रही है, इसकी वजह उनकी टीम का कप्तान है. इस टूर्नामेंट में बंगाल टीम की कमान एक मंत्री के हाथों में दी गई है.

 

रणजी ट्रॉफी 2022-23 के लिए बंगाल टीम की शुरुआती दो मैचों के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इन मैचों के लिए बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी को टीम का कप्तान बनाया गया है. बंगाल टीम के नियमित कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन इस समय बांग्लादेश में हैं जिसके चलते मनोज तिवारी कप्तानी करते नजर आएंगे.

 

मनोज तिवारी ने साल 2008 में वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. मनोज तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, लेकिन वह ज्यादा समय टीम इंडिया में नहीं टीक सके. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 26.09 की औसत से 287 रन बनाए है. जिसमें 1 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, टी20 में उनके नाम 15 रन दर्ज हैं.

 

मनोज तिवारी टीम इंडिया के अलावा आईपीएल भी खेल चुके हैं. आईपीएल में उनके आंकड़े बहुत शानदार हैं. आईपीएल में मनोज तिवारी नाइटराइडर्स राइजिंग पुणे सुपरजायंट और किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 98 मैचों में 28.72 की औसत से 1,695 रन बनाए हैं. उनके नाम 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

 

मनोज तिवारी (कप्तान), अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक दास, कौशिक घोष, सुवनकर बाल, सुदीप घरामी, शाहबाज अहमद, करण लाल, अभिषेक पोरेल, सायन शेखर मंडल, प्रदीप प्रमाणिक, इशान पोरेल, आकाशदीप, गीत पुरी, रविकांत सिंह, दुर्गेश दुबे, सुमंत गुप्ता, अंकित मिश्रा.

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top