Central govt news

BIG NEWS:- PM क‍िसान न‍िध‍ि की 11वीं क‍िस्‍त का खत्म हुआ इंतजार, अब महीने के इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपये

पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 11वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये का इंतजार योजना के सभी पात्र क‍िसान कर रहे हैं. पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के ल‍िए देशभर के 12.5 करोड़ क‍िसानों ने रज‍िस्‍ट्रेशन कराया हुआ है. सरकार ने 11वीं क‍िस्‍त आने से पहले ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी कर द‍िया है. पहले इसे कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 मार्च थी लेक‍िन अब इसे बढ़ाकर 31 मई कर द‍िया गया है.

 

 

 

 

 

 

 

 

11वीं क‍िस्‍त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच क‍िसानों के खाते में आनी है. इसके ल‍िए करीब 80 प्रत‍िशत क‍िसानों ने ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा कर द‍िया है. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि जल्‍द क‍िसानों का इंतजार खत्‍म होने वाला है. सूत्रों का दावा है क‍ि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत किसानों के खाते में 11वीं किस्त 31 मई तक ट्रांसफर की जा सकती है. इसल‍िए यद‍ि आपने अभी तक भी e-KYC नहीं कराया है तो जल्‍दी करा लीज‍िए.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

2021 में 15 मई को आई थी किस्त
प‍िछले साल के र‍िकॉर्ड के आधार पर 11वीं क‍िस्‍त इस बार लेट है. प‍िछले साल अप्रैल-जुलाई की किस्त 15 मई को खाते में आ गई थी. लेकिन, इस बार क‍िस्‍त के 31 मई तक आने की उम्‍मीद है. आपको बता दें पीएम क‍िसान योजना के तहत देशभर के 12.5 करोड़ से भी ज्‍यादा क‍िसान रज‍िस्‍टर्ड हैं. ज‍िन क‍िसानों की तरफ से ई-केवाईसी पूरा नहीं क‍िया जाएगा, उनके खाते में 2000 रुपये नहीं आएंगे.

 

 

 

 

 

 

 

 

सालाना द‍िए जाते हैं 6 हजार रुपये
केंद्र की मोदी सरकार ने क‍िसानों की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि को बेहतर करने के ल‍िए हर साल क‍िसानों को 6 हजार रुपये द‍िये जाते हैं. यह पैसा पूरे साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की क‍िस्‍तों में दिया जाता है. अब तक योजना के तहत 10 क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में आ चुकी हैं. 11वीं क‍िस्‍त जल्‍द आने वाली है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

e-KYC कराना जरूरी
किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi Yojana) की 11वीं क‍िस्‍त के ल‍िए सरकार ने e-KYC कराना जरूरी कर द‍िया है. e-KYC कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 मई है. आपने e-KYC नहीं कराया तो आपका पैसा अटक सकता है. अब आप घर बैठे-बैठे भी e-KYC करा सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ऑनलाइन कैसे करें e-KYC
आप अपने लैपटॉप पर पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ ओपन करें.
यहां सेकेंड हॉफ में ‘फार्मर्स कॉर्नर’ में e-KYC पर क्लिक करें.
अब खुलने वाले वेबपेज पर आधार नंबर दर्ज कर सर्च टैब पर क्‍ल‍िक करें.
इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज कर दें.
ओटीपी डालने के बाद इसे सब्‍म‍िट कर दें.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top