Delhi news

BIG NEWS:- देश में कोरोना के बढ़ते मामले बढ़ा रहे चिंता, अभी तक 2 महीने में संक्रमण दर एक फीसदी के पार

देश में दो महीने से भी ज्यादा समय के बाद कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक प्रतिशत के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,157 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,82,345 हो गई. देश में संक्रमण से 26 और लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,869 हो गई है.

 

 

 

 

 

 

 

 

आंकड़ों के अनुसार, देश में दो महीने से भी ज्यादा समय बाद कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक प्रतिशत के पार पहुंचकर 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई. 27 फरवरी को संक्रमण दर 1.11 प्रतिशत दर्ज की गई थी. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.70 प्रतिशत है. वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19,500 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में रिकवर हुए मरीजों की संख्या में 408 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

 

 

 

 

 

 

 

आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की दर 98.74 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,25,38,976 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और कोविड-19 का डेथ रेट 1.22 प्रतिशत है. वहीं देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की 189.23 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं.

 

 

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

 

 

 

 

 

 

 

 

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से ज्यादा हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 26 मामले सामने आए, जिनमें केरल में 21, ओडिशा में दो, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामला सामने आया. देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,23,869 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,843, केरल के 69,068, कर्नाटक के 40,102, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,175, उत्तर प्रदेश के 23,508 और पश्चिम बंगाल के 21,202 लोग थे.

 

 

 

 

 

 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के डेटा के साथ मिलान किया जा रहा है.

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top