दिल्ली न्यूज़ : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं एक टर्म में आयोजित की जाएंगी. इसका दावा बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया था. इसी बीच परीक्षा को लेकर बोर्ड ने बयान दिया है. सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि 2022-23 शैक्षणिक सत्र कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए दो चरणों में विभाजित रहेगा या यह फिर एकल बोर्ड परीक्षा पद्धति अपनाई जाएगी.
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोर्ड द्वारा परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित करने का निर्णय महामारी से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए लिया गया था. उन्होंने कहा कि इसे नए शैक्षणिक सत्र तक बढ़ाया जाएगा या नहीं, इस बारे में फैसला समय आने पर लिया जाएगा.
इधर, बोर्ड की तरफ से टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी. जबकि रिजल्ट जुलाई में जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
हालांकि, टर्म-2 की परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र और पेरेंट्स होम सेंटर की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी बोर्ड की तरफ से होम सेंटर को लेकर कोई फैसला नहीं दिया गया है.