इसी बीच एक बड़ी खबर आई है. जानकारी की मानें तो 10वीं-12वीं की परीक्षा में अगले वर्ष यानि कि 2023-24 में एक बड़ा बदलाव किया जा सकता है. बोर्ड अगले वर्ष से 10वीं-12वीं की परीक्षा एक टर्म में आयोजित कर सकता है
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से 10वीं-12वीं की टर्म-2 परीक्षा अगले हफ्ते यानि कि 26 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी. इस बार करीब 50 लाख से ज्यादा छात्र सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इसी बीच एक बड़ी खबर आई है. जानकारी की मानें तो 10वीं-12वीं की परीक्षा में अगले वर्ष यानि कि 2023-24 में एक बड़ा बदलाव किया जा सकता है. बोर्ड अगले वर्ष से 10वीं-12वीं की परीक्षा एक टर्म में आयोजित कर सकता है.
हालांकि, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड की तरफ से यह फैसला जल्द लिया जाएगा. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड की तरफ से अगले वर्ष से सिलेबस में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जा रही हैं. पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर 2021 में ही खत्म करा ली गई थी. जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी