देहरादून- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सरकार ने पूरे प्रदेश भर में दुकान खुलने का समय फिर किया 7 बजे से 1 बजे तक पहले पहाड़ के 9 जिलों में सुबह 7 से साय 6 बजे तक दी गई थी छूट लेकिन सरकार ने बदल दिया अपना फैसला। रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाऊन को सख्ती से लागू रखना है। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। पेशेन्ट केयर पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में तय किया गया कि राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। पूरे राज्य में दुकानों के खुलने का समय पहले की तरह सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही रहेगा।
Big news –त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला अब प्रदेश भर में सुबह 7 से 1 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें पहाड़ी 9 जिलों में भी
By
Posted on