Featured

Big breaking :-बसंत विहार क्षेत्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*बसंत विहार क्षेत्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*घटना में शामिल 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटी गई साढे 03 लाख रू0 की धनराशि हुई बरामद*

*गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा घटना स्थल की रैकी कर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो को पहुंचाया था घटना स्थल तक*

 

 

 

*थाना बंसत विहार*

दिनांक 13/04/2024 को थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत पर्ल हाइट सोसाइटी में विकास त्यागी के फ्लैट में हुई लूट की घटना के सम्बंध में उनकी पत्नी शालू त्यागी द्वारा राजीव अग्रवाल व 03 अन्य अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्व दी गई तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार में मु0अ0सं0-76/2024, धारा 365, 384, 394, 120(बी) भादवि बनाम राजीव अग्रवाल व अन्य का अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

 

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, गठित टीमो द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी हेतु घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए आस-पास के लोगो से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही सीसीटीवी कैमरो से अभियुक्तों के संदिग्घ हुलिये की जानकारी लेते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से अभियुक्तों का टैक्सी के माध्यम से घटनास्थल तक आने की जानकारी प्राप्त हुई, अभियुक्तों की तलाश के दौरान आज दिनांक 14-04-2024 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल 01 अभियुक्त के मोटरसाइकिल संख्या- UK 07-FD 8867 के माध्यम से सहारनपुर की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डाट काली मन्दिर से लगभग 02 कि0मी0 आगे सहारनपुर की ओर घटना में शामिल 01 अभियुक्त ओमवीर पुत्र राजपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसकी तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से बरामद बैग के अन्दर से घटना मे लूटी गई 03 लाख 50 हजार रू0 की धनराशि बरामद हुई।

 

 

*पूछताछ का विवरणः-*

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कृषि उपकरण की सप्लाई का काम करता है, उसके एक परिचित द्वारा उसे बंसत विहार क्षेत्र में स्थित पर्ल हाईट सोसाइटी में रहने वाले विकास त्यागी, जो दुबई में प्याज, मिर्च व अन्य सामान के आयात-निर्यात का कारोबार करते है, के घर की रैकी करने को कहा गया था तथा उसके एवज में मोटी धनराशि देने की बात कही गई थी। अभियुक्त द्वारा अपने परिचित की बातो में आकर विकास त्यागी के घर तथा सोसाइटी की रैकी की थी। दिनांक 13-04-2024 को अभियुक्त ओमवीर अपने परिचित व घटना करने आये उसके साथियों से ट्रासपोर्टनगर में मिला, जहां से वे सभी टैक्सी के माध्यम से पर्ल हाईट सोसाईटी बसंत विहार पहुंचे, सोसाइटी के गेट पर अभियुक्त ओमवीर द्वारा गार्ड को अपनी बातो में उलझाकर घटना में शामिल अभियुक्तों को सोसाईटी के अन्दर भेजा गया, जिनके द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद ओमवीर को लूटी गई धनराशि में से 03 लाख 50 हजार रू0 दिये गये, शेष धनराशि व ज्वैलरी अभियुक्त अपने साथ लेकर देहरादून से फरार हो गये।

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

ओमवीर पुत्र राजपाल सिंह, निवासी सेवालाकला, पटेलनगर, देहरादून, मूल निवासी- ग्राम हसनपुर, मदनपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार, उम्र-34 वर्ष

*बरामदगीः-*

1- घटना में लूटी गई धनराशी (03 लाख 50 हजार रू0)
2- मोटरसाइकिल संख्या-UK 07-FD 8867

*नोटः अब तक की विवेचना में घटना में शामिल मुख्य अभियुक्तो में से 01 अभियुक्त के विकास त्यागी व व उसके पारिवारिक सदस्यो से अच्छी जान पहचान होने तथा विकास त्यागी व राजीव अग्रवाल के मध्य चल रहे विवादो की पूर्ण जानकारी होना प्रकाश में आया है, साथ ही घटना में शामिल अभियुक्तो के विरूद्व गैर प्रान्तों में संगीन अपराधों के कई अभियोग दर्ज होने की जानकारी भी मिली है, अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा लगातार सम्भावित स्थानो पर दबिशे दी जा रही है।*

 

 

 

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top