DEHRADUN NEWS

Big breaking :-छह दिन से लापता श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सिंचाई गूल में मिला सड़ा गला शव

NewsHeight-App

छह दिन से लापता श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सिंचाई गूल में मिला सड़ा गला शव

 

कोतवाल राजेश शाह व चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने मौके पर आए स्वजन व रिश्तेदारों से पूछताछ की। मृतक के भाई आशु ने पुलिस को बताया कि दिनेश शराब का आदी था जिस रात वह लापता हुआ उस समय भी उसने शराब पी हुई थी। दिनेश कई कई दिन तक घर से गायब रहता था इसलिए उन्होंने सोचा कि कहीं चला गया होगा आ जाएगा।

कोतवाली अंतर्गत बंशीपुर में जैन चाय बागान गेट के पास से गुजर रही सिंचाई गूल से एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया। व्यक्ति की शिनाख्त कर ली गई है। लाश सिर से सड़ चुकी थी और कीड़े पड़े हुए थे। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के बुआ के लड़के ने हत्या की आशंका जताई है। सोमवार सुबह को जैन गेट वाली पुलिया से कुछ ग्रामीण गुजर रहे थे तो बदबू आई, झांक कर देखा तो व्यक्ति का शव पड़ा था। सूचना मिलने पर कोतवाल राजेश शाह, एसएसआइ संजीत कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कविंद्र राणा मौके पर पहुंचे।

भाई से कहा कि खाना निकालकर रख दो, वह थोड़ी देर में आ रहा है। लेकिन वह वापस ही नहीं आया। सुबह जब आशु भाई ने देखा कि दिनेश आया ही नहीं है और खाना ज्यों का त्यों रखा है तो सोचा कि कहीं चला गया होगा, आ जाएगा। पत्नी छोड़कर चली गई थी कई साल पहले चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि दिनेश की शादी वर्ष 2006 में हुई थी। एक साल दांपत्य जीवन चलने के बाद दोनों का तालाक हो गया था।

इसकी वजह भी शराब पीने का आदी होना रही। तब से वह मजदूरी कर लेता था और जब तक मजदूरी से मिले पैसे खत्म नहीं होते थे, तब तक शराब ही पीता रहता था। कभी वह घर के बाहर खाना खा लेता था तो कभी उसका भाई खाना खिला देता था।

पहले दिनेश टेलर था, अच्छी खासी कमाई हो जाती थी, घर परिवार भी ठीक चल रहा था। दिनेश का एक भाई आशु व दो बहनें हैं, बहनों की शादी हो चुकी है। भाई दिनेश के बराबर में ही दूसरे घर में रहता है। दिनेश पत्नी से तलाक के बाद से अकेला ही रह रहा था, उसने टेलर का काम छोड़ दिया था और मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाता था। पत्नी के जाने व टेलर का काम छोड़ देने के बाद उसकी आजीविका मुश्किल से चल पा रही थी।

घर से मात्र तीन सौ मीटर की दूरी पर सिंचाई गूल में पड़ा था, लेकिन इसकी खबर किसी को भी नहीं चली। चौकी इंचार्ज का कहना है कि दिनेश नशे की हालत में गूल में गिरा होगा और पिछले दो दिन में आई बारिश के कारण गूल का पानी बढ़ने पर शव बहकर पुलिया के नीचे अटक गया होगा। फिल्हाल पूरे प्रकरण की जांच चल रही है। हर पहलू से जांच की जा रही है। शव बुरी तरह से सड़ गल चुका था।










The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top