देहरादून में आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक टू व्हीलर पर पीछे बैठ कर हथौड़े से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है। वीडियो किसी दूसरे युवक ने सड़क चलते बना डाला। जिसके बाद वीडियो पुलिस के हाथ भी लग गया है। उधर मामले पर पुलिस भी अपनी ओर से छानबीन कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
वायरल वीडियो राजपुर रोड़ का है। एक युवक हाथ में हथोड़ी लिए हुए सड़क किनारे बनाए गये बॉर्डर को तोड़ता दिखाई दे रहा है। युवक लगातार हथौड़ी से सरकारी संपत्ति को तोड़ रहा है। अब जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो लोगों को भी इस बात को लेकर आश्चर्य है कि कैसे कोई इस तरह का काम कर सकता है।