हरिद्वार सिडकुल पुलिस ने अभियान चलाकर चीनी मांझा बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। तीन दुकानों पर मांझा बेचते हुए तीन दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया। छह रोल मांझे के जब्त करते हुए दुकानदारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चीनी मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान ब्रह्मपुरी रावली महदूद में आटा चक्की की दुकान पर आरोपी वंश निवासी ब्रह्मपुरी सिडकुल मांझा बेचते हुए मिला। दो मांझे के रोल बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ब्रह्मपुरी में अपनी दुकान पर मांझा बेच रहे प्रवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसओ ने बताया कि पुलिस बूथ के पास रावली महदूद में भी छापा मारा गया। जहां राशन की दुकान पर टीटू निवासी रावली महदूद चीनी मांझा बेचते हुए मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि कुल छह रोल मांझे के बरामद किए गए हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया गया।