देहरादून के कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने चार चौकी इंचार्ज सहित कई दरोगाओ के तबादले किए हैं उप निरीक्षक रजनीश सैनी को चौकी प्रभारी कुल्हाल बनाया गया है तो वहीं उप निरीक्षक विकेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ बनाया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक जगमोहन सिंह को चौकी प्रभारी विधोली और उप निरीक्षक प्रवेश रावत को चौकी प्रभारी सभावाला और संजय रावत को कोतवाली डालनवाला भेजा गया है इसके अलावा पंकज कुमार को कोतवाली डालनवाला और कविंद्र राणा को थाना सेलाकुई तबादला किया गया है।
बिग ब्रेकिंग:- राजधानी दून के एसएसपी ने बदल डाले देहरादून के कई चौकी इंचार्ज ,देखिये लिस्ट
By
Posted on