उत्तराखंड एसटीएफ ने प्रदेश के पहले देसी साइबर कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने छापेमारी की कार्रवाई करके 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो लैपटॉप 2 दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, सिम कार्ड रजिस्टर व अन्य दस्तावेज को बरामद किया है ।
राजधानी देहरादून के थाना वसंत विहार इलाके में दो कॉल सेंटर पर एसटीएफ ने छापेमारी की कार्रवाई की है आरोपी प्रधानमंत्री योजना के नाम पर लोन दिलाने मोबाइल टावर लगाने के साथ घर बैठे नौकरी का दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे । रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस ,सर्विस टैक्स ,सिक्योरिटी मनी के नाम पर लोगों से ठगी की जाती थी ।
तकरीबन 70 से 80 लाख रुपए की ठगी की बात सामने आई है। एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है । आपको बता दें कि हाल में भी एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का देहरादून में खुलासा किया था।