केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर मांइड को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नालंदा नवादा बिहार से गिरफ्तार किया है। गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि केदारनाथ हेलीकाप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के कुछ मामले सामने आए थे। इस मामले में एसटीएफ ने 20 मई को शंटी कुमार उर्फ विकास कुमार को उसके निवास स्थान ग्राम धनबिगहा बिहार से गिरफ्तार किया था। आरोपित से पूछताछ के आधार पर निक्कू कुमार को बुधवार को बिहार से गिरफ्तार किया गया। आरोपित फर्जी साइट तैयार कर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे।
जिसमें विवाहिता ने अपने जेठ प्रवीण कुमार उर्फ प्रदीप व अरविंद और प्रवीण की पत्नी इंदु उर्फ भोली पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। आरोप है कि जेठ प्रवीण ने मारपीट और गाली-गलौच करने के साथ ही अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म किया। रानीपुर कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।