**जनपद चम्पावत, देवपुरा बनबसा में एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: टीम ने अब तक 11 लोगों को सुरक्षित निकाला**
देर रात एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली कि चंपावत जनपद के देवपुरा बनबसा में कुछ लोग जलभराव के कारण फंसे हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लगातार बढ़ते जल स्तर और भारी बारिश के बीच, देवपुरा बनबसा में रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। अब तक टीम ने 11 लोगों को सुरक्षित निकाला है, जिनमें 2 बच्चे, 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं।
रेस्क्यू कार्य को त्वरित गति से करने के लिए एसडीआरएफ टीम को दो भागों में बांटा गया है। एक टीम, जिसमें हेड कांस्टेबल प्रवेश नगरकोटी, प्रकाश तिवारी, कांस्टेबल नवीन पोखरिया, मनोज गहतोड़ी और ललित बोरा शामिल हैं, टनकपुर के वार्ड नंबर 9 में जलभराव के कारण रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है। दूसरी टीम, जिसका नेतृत्व एसआई मनीष भाकुनी कर रहे हैं, देवपुरा बनबसा में लगातार रेस्क्यू कार्य कर रही है। इस टीम में कांस्टेबल प्रदीप मेहता, कांस्टेबल कृष्ण सिंह, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, सुरेश मेहरा, राहुल और ललित कुमार शामिल हैं।
बारिश लगातार जारी है, लेकिन एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर हर चुनौती का सामना करते हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटी है।