हज यात्रा-2023 में इस बार 12 साल या उससे कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं हो सकेंगे। सऊदी सरकार ने कम उम्र के बच्चों पर हज यात्रा में शामिल होने पर रोक लगा दी है। इसके लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। सऊदी सरकार ने पहले जो गाइडलाइन जारी की थी उसमें उम्र की कोई पाबंदी नही थी।
हज यात्रा-2023 के लिए 10 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 10 मार्च निर्धारित की गई है। हज करने के लिए काबा जाने वाले 12 साल तक के बच्चों को इस साल हज पर जाने का मौका नहीं मिलेगा। दरअसल सऊदी सरकार ने इस बार 12 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के हज यात्रा पर जाने पर रोक लगा दी है। सऊदी सरकार के इस फैसले से छोटे बच्चों के साथ हज पर जाने की तैयारी कर चुके लोगों में मायूसी है।
उत्तराखंड हज समिति के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीसम ने बताया कि अब इसी नियम के अनुसार हज यात्रा कराई जाएगी। बताया कि हज का सफर 30-40 दिन का होगा। इसके तहत फार्म स्वीकृत हो जाने के बाद मार्च में पहली किस्त के रूप में 81500 रुपये आवेदक को जमा करने होंगे। दूसरी और तीसरी किस्त की सूचना बाद में दी जाएगी।