देहरादून: महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने अन्य विभागों द्वारा मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का क्रियान्वयन न किये जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अपेक्षा की है कि जल्द से जल्द वात्सल्य योजना का अन्य विभागों से भी क्रियान्वयन करवाएं और इस संदर्भ में शासनादेश जारी करवाएं।मुख्य सचिव को लिखे पत्र में श्रीमती रेखा आर्या ने लिखा है, यह खेदजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक अन्य विभागों द्वारा वात्सल्य योजना जैसी कल्याणकारी योजना के प्रति दिलचस्पी नहीं ली जा रही। जबकि 9 अगस्त को इस सन्दर्भ में मुख्य सचिव और अन्य सम्बंधित विभाग मसलन, शिक्षा, उच्च शिक्षा,स्वास्थ्य, समाज कल्याण, खाद्यान्न विभाग के सचिवों के साथ बैठक ली थी। बैठक में सभी को निर्देशित किया गया था कि अपने स्तर से योजना के क्रियान्वयन के शासनादेश जारी किए जाएं, जिससे वात्सल्य योजना का समग्र रूप से लाभ प्रभावित बच्चों को मिल सके।श्रीमती आर्या ने लिखा है, इस सम्बंध में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने तुरंत क्रियान्वयन करते हुए, अब तक 1706 बेसहारा बच्चों के खातों में उनकी देखरेख हेतु धनराशि ट्रांसफर की है। लेकिन अत्यंत खेदजनक है कि अन्य विभागों ने अब तक न तो मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का क्रियान्वयन किया और न ही इस सम्बंध में शासनादेश जारी किए।श्रीमती आर्या ने मुख्य सचिव से अपेक्षा की है कि इस सम्बंध में अन्य विभागों से फौरन शासनादेश जारी करवाएं। ताकि प्रभावित बच्चों को वात्सल्य योजना का समग्र रूप से लाभ मिल सके।
बिग ब्रेकिंग:- वात्सल्य योजना में अन्य विभाग नहीं दे रहे सहयोग , तो मंत्री रेखा आर्य नौकरशाही पर हुई नाराज , मुख्य सचिव को लिखा पत्र
By
Posted on