उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग:- अब एक महीने नहीं, पुरे 365 दिन तक रहेगा CCTV कैमरों में रिकॉर्ड, इतने करोड़ में तैयार हो रहा हाईटेक कंट्रोल रूम

तकनीकी दौर में नैनीताल पुलिस एक कदम और बढ़ाने जा रही है। पुलिस के सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड अब एक महीने नहीं, बल्कि पूरे एक साल तक रहेगा। यातायात व्यवस्था को कायम रखने में भी तीसरी आंख मददगार होगी।

 

एक समय था कि पुलिस को मैनुअली वर्कआउट करना होता था। मुखबिर तंत्र के माध्यम से पुलिस अपराधियों तक पहुंचती थी। मगर अब समय बदल चुका है। पुलिस के पास सर्विलांस और सीसीटीवी सबसे बड़े हथियार हैं। अपराधी दूसरी आंख से तो बच सकता है, मगर तीसरी से नहीं।

 

 

हल्द्वानी शहर की निगरानी के लिए पुलिस के पास 90 सीसीटीवी हैं। शहर की अंतिम सीमा के अलावा शहर के चप्पे-चप्पे पर कैमरे लगे हैं। सीसीटीवी की पावर क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही हाईटेक कंट्रोल रूम बन रहा है। रूम वायरलेस से जुड़ा होगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कैमरों की रिकॉर्डिंग क्षमता बढ़ाई जाएगी। एक साल तक की डीवीआर कैमरों में रहेगी।

 

पुलिस मुख्यालय से कंट्रोल रूम के लिए एक करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। जिसके बाद कंट्रोल रूम बन रहा है। एक दीवार पर चार एलईडी टीवी लगाए गए हैं। जिसमें शहर के सभी कैमरों की गतिविधियों 24 घंटे चलते रहेगी। कंट्रोल रूम में पूर्ण रूप से बाहरी लोगों की प्रवेश निषेध रहेगा।

 

 

नगर निगम के मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला ने शहर की सुरक्षा के लिए 40 लाख रुपये दिए गए थे। जिससे सीसीटीवी खरीदे जाने थे। मगर 40 लाख रुपये शासन स्तर पर फंस गए हैं। पुलिस के पास रकम पहुंचते ही सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ जाएगी।

 

कंट्रोल रूम में बैठकर ही पुलिस शहर के यातायात व्यवस्था की निगरानी करेगी। कैमरों के पास लाउड स्पीकर लगाया जाएगा। चालक ने सड़क पर वाहन को रोका या पार्क किया तो कंट्रोल रूम से कर्मचारी सचेत कर देगा। नियम तोड़ने पर पुलिस ऑनलाइन चालान भी करेगी।

 

हाईटेक कंट्रोल रूम का काम अंतिम चरणों पर है। एक महीने में कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो जाएगा। शहर की हर गतिविधि पर कैमरों से नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी में एक साल तक का बैकअप मिल जाएगा। कैमरों से अपराध ही नहीं, यातायात व्यवस्था को भी पटरी पर उतारा जाएगा।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top