मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश, कारोबार और रोजगार सृजन के लिए सभी का स्वागत है, लेकिन खेती के नाम पर जमीनें कब्जाने और अवैध बस्तियां बसाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राज्य में माफिया को कोई माफी नहीं है। उन्हें अवैध लैंड बैंक बनाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार, जनभावनाओं के अनुरूप सख्त भू-कानून लाने के पक्ष में है।
इस दिशा में काम भी चल रहा है। राज्य में लैंड जिहाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि लोगों को बाहर से लाकर गलत तरीके से बसाने वालों और संरक्षण देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सत्यापन अभियान भी सख्ती से चलाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया-‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट’ के तहत सरकार उत्तराखंड में 3.54 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने में सफल रही।
इसके तहत उद्योग, होटल, पर्यटन, आयुष वेलनेस आदि सेक्टरों में निवेशकों ने रुचि दिखाई। धामी ने कहा-उत्तराखंड में व्यापार और उद्योग के लिए आने वालों का स्वागत है। इससे प्रदेशवासियों के लिए रोजगार के मौके बढ़ेंगे।
लेकिन खेती के नाम पर जमीनें कब्जाने और अवैध बस्तियां बसाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनभूलपुरा हो या हरिद्वार डकैती प्रकरण,हमारी पुलिस ने अच्छा काम किया है।