केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से लौटे उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने धाम में व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि वहां के स्थानीय निवासियों से दुकानें लगाने पर शुल्क लिया जा रहा। वहीं, वन विभाग चालान काट रहा। आपदा में दुकानदारों को वहां से हटाया गया। जब वह वापस आए तो उन्हें वहां सामान तक नहीं मिला। पुलिस ने इसकी जांच तक नहीं की कि सामान कहां गया।
गाैरीकुंड मार्ग पर पूरे रास्ते में कहीं भी डाॅक्टर या मेडिकल सुविधा नहीं मिली। यहां ऑक्सीजन के पार्लर लगने चाहिए। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में भारी निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है। इसे लेकर कांग्रेस विधिक राय लेकर कोर्ट जाने से भी पीछे नहीं हटेगी।